दुर्ग नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियों ने अपना अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों ने सोमवार को अपने अपने नामांकन का पहला सेट जमा किया। दूसरा सेट कल शक्ति प्रदर्शन के साथ जमा किया जाएगा। आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के तहत दुर्ग जिले में दुर्ग नगर निगम का सबसे बड़ा चुनाव होना है। इसमें 60 वार्डों में पार्षद और मेयर पद के लिए मतदान होना है। मेयर पद के लिए भाजपा ने 26 को अल्का बाघमार को अपना प्रत्याशी घोषित किया। वहीं कांग्रेस ने प्रेमलता साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। नाम तय होने के बाद दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। दोनों प्रत्याशियों ने 27 जनवरी सोमवार को दुर्ग कलेक्टोरेट में आकर अपना नामांकन फार्म लेकर पहला सेट लेकर जमा किया। कल 28 जनवरी को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। इसलिए कल दोनों ही प्रत्याशी पूरे धूमधाम के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन का दूसरा सेट जमा करेंगे। इस दौरान उनके साथ दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। 11 फरवरी को होना है मतदान नगरीय निकान चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है। इस दिन मतदाना चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 15 फरवरी को मतगणा के बाद चुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मतदान शांति पूर्वक हो इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। विधायक और महापौर भी पहुंचे प्रत्याशियों के साथ सोमवार को नामांकन जमा करने के दौरान भाजपा की प्रत्याशी अल्का बाघमार के साथ दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव भी साथ पहुंचे। वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी प्रेमलता साहू के साथ निवर्तमान महापौर धीरज बाकलीवाल पहुंचे। इस दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया।