छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के टीपाखोल डैम में नए साल के दिन नाव पलटने की घटना घटित हुई। नाव पलटने से उसमें सवार पति-पत्नी और बच्चा पानी में गिर गए। बाद में दूसरे नाव की मदद से उन्हें बचा लिया गया। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक खैरपुर गांव के करीब स्थित टीपाखोल डैम में आज नया साल का दिन होने से पिकनिक मनाने वाले लोगों की काफी संख्या थी। इस दौरान टीपाखोल डैम में बोटिंग चलाया जा रहा था। तभी किरोड़ीमल नगर में रहने वाला एक परिवार नाव में बैठा और जलाशय की सैर करने लगे, लेकिन थोड़े देर बाद नाव का नाविक तेज रफ्तार में उसे चलाने लगा। इससे नाव मोड़ते दौरान एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। दूसरे नाव से उन्हें डैम से बाहर लाया गया
नाव में सवार पति-पत्नी और उनका बच्चा डैम के पानी में गिर गए। इससे वहां मौजूद लोगों ने जब घटना को देखा तो हो-हल्ला शुरू हो गया। इसके बाद दूसरे नाव के नाविक तत्काल वहां पहुंचकर उन्हें पानी से बाहर निकाला और परिवार के तीनों सदस्य बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि लाईफगार्ड जैकेट पहने होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
घटना में कोई हताहत नहीं
इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी टीपाखोल डैम में गश्त कर रही थी। तभी मामले की सूचना मिली। जिसके बाद तत्काल पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए और इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।