भाजपा के दिग्गज नेताओं ने 70 पार्षद प्रत्याशियों की बैठक लेकर उन्हें चुनावी टिप्स देते हुए कहा कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में न सिर्फ अपने लिए बल्कि मेयर प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगेंगे। सभी पार्षद प्रत्याशियों को जमीनी स्तर के कार्यकर्ता से लेकर सभी पदाधिकारियों को एक साथ लेकर काम करने की नसीहत दी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिलासपुर जिला निकाय चुनाव के प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रत्याशियों को चुनावी बूथ और संगठन से तालमेल बिठा कर चुनाव अभियान चलाने की नसीहत दी । पूर्व मंत्री विधायक अमर अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी शास्त्री स्कूल मैदान में नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ एकत्रित होकर रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट जाएंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जिन्हें भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वे बड़े ही सौभाग्यशाली हैं। हम देश की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए अधिकांश वायदों को एक वर्ष के भीतर पूरा करने में सफलता हासिल की है । बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ,तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी समेत अन्य पदाधकिारी व नेता मौजूद रहे। पार्षद प्रत्याशी बंधु मौर्य और विधानी के बीच बहस बैठक शुरू होने के पहले भाजपा पार्षद प्रत्याशी बंधु मौर्य और निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी के बीच पंपलेट में नाम छपाने को लेकर बहस हो गई। हालांकि दोनों ने किसी प्रकार के बहस और विवाद से इनकार किया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *