छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में लोरमी नगर पालिका के लिए आज भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम और नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने बड़ी रैली का नेतृत्व किया। फव्वारा चौक से शुरू हुई रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल हुए। यह लोरमी का पहला नगर पालिका चुनाव है, जो पहले नगर पंचायत था। इस चुनाव में 18 वार्ड के पार्षद और अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता करेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 28 तारीख है। एसडीएम कार्यालय में सभी प्रत्याशियों ने डिप्टी सीएम की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र जमा किया। अरुण साव बोले- अध्यक्ष पद सहित सभी वार्डों में भाजपा की होगी जीत मीडिया से बातचीत में अरुण साव ने दावा किया कि अध्यक्ष पद सहित सभी 18 वार्डों में भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वह डूबती नैया है। साव ने बताया कि भाजपा सरकार ने एक साल में ही लोरमी को करोड़ों रुपये के विकास कार्य समर्पित किए हैं, जबकि कांग्रेस 50 सालों में कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि लोरमी को नगर पंचायत से नगर पालिका का दर्जा भी भाजपा सरकार ने दिया है। उनका दावा है कि जनता जागरूक है और पालिका के सभी पदों पर भाजपा की जीत होगी। इन्होंने भरा नामांकन: बीजेपी अध्यक्ष पद प्रत्याशी – सुजीत वर्मा समेत लोरमी नगर पालिका के सभी 18 वार्डों के लिए इन प्रत्याशियों ने भाजपा से अपना नामांकन दाखिल किया। वार्ड 1- आरती ध्रुव वार्ड 2- लक्ष्मी साहू वार्ड 3- दुर्गेश पांडेय वार्ड 4- आलोक शिवहरे वार्ड 5-अशोक जायसवाल वार्ड 6- विश्वास दुबे वार्ड 7- रवि शुक्ला वार्ड 8- संतोष राम निषाद वार्ड 9- पुष्पादेवी यादव वार्ड 10- धारणी देवी राजपूत वार्ड 11- संगीता ध्रुव वार्ड 12- बादल मौर्य वार्ड 13- राजेन्द्र सलूजा वार्ड 14- सोहन डड़सेना वार्ड 15- सुनील कुमार अहिरवार वार्ड 16- रजीता भास्कर वार्ड 17- शिवशंकर यादव वार्ड 18- पूर्णिमा यादव