अब कमल खिलाकर अपने गली मोहल्लों को सुंदर बनाएं: अग्रवाल छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मंगलवार को राजधानी रायपुर में मेयर के नामांकन के दौरान दो अलग-अलग नजारे देखने को मिले। भारतीय जनता पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशी मीनल चौबे के लिए रैली निकालकर जमकर शक्तिप्रदर्शन किया तो वहीं कांग्रेस की दीप्ति दुबे अपने पति प्रमोद दुबे के साथ बिना किसी तामझाम के मोपेड पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। इससे पहले मीनल चौबे की नामांकन रैली भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में एकात्म परिसर से निकली। बाजे-गाजे के साथ निकली रैली के साथ कार्यकर्ताओं का लंबा काफिला भी देखने को मिली। अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कमल खिलाकर भाजपा पर जो विश्वास जताया है, वही विश्वास राज्य में तेज विकास का आधार बना है। अब समय आ गया है कि एक बार फिर नगर निगम में कमल खिलाकर अपने गली-मोहल्लों को सुंदर और विकसित बनाएं। भाजपा की प्राथमिकता जनसेवा और विकास है। निकायों में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता से जुटे हैं। मीनल ने कहा कि रायपुर की जनता ने तीन बार कांग्रेस का कार्यकाल देखा है। भाजपा कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन को लेकर मैदान में उतरेगी। आप प्रत्याशी डॉ.शुभांगी ने भरा पर्चा इधर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ.शुभांगी तिवारी ने महापौर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। आप ने पहली बार मेयर कैंडिडेट घोषित किया है। इसे लेकर पार्टी नेताओं में खासा उत्साह है। बिना वीवीपैट चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना: भूपेश पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं कि वीवीपैट के बिना चुनाव नहीं होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ में इसके बिना चुनाव करा रहे हैं। भूपेश ने कहा कि एक ही बैलेट में महापौर,अध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव हो रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग को जन जागरण करना चाहिए। अचानक मतदाता को दो बटन दबाने के लिए कहा जाएगा तो वह समझ ही नहीं पाएगा। चुनाव जनता के लिए हो रहा है, वो जनता ही जागरूक नहीं हो रही तो क्या कहेंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे अपने समर्थकों के साथ बिना ताम झाम के अपने पति के साथ हेलमेट लगाकर नामांकन दाखिल करने कलेक्टोरेट पहुंची थी। उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। दीप्ति दुबे ने कहा कि 10 साल पहले रायपुर शहर विश्व के 10 प्रदूषित शहरों में नवे नंबर पर था उस समय महापौर होने के नाते प्रमोद दुबे ने रायपुर को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए साइकिल चलाकर बड़े अभियान की शुरूआत की थी उन्हें इसमें बड़ी सफलता मिली थी। उन्होंने कहा कि साइकोलॉजिस्ट होने के नाते युवक-युवतियों को तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए भी बड़ा अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा वे विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगी। 200 आटो लेकर पहुंचे पूर्व एमआईसी इधर पूर्व एमआईसी मेंबर नागभूषण राव अपनी पत्नी राधिका राव के नामांकन के लिए 200 ऑटो लेकर पहुंचे थे। पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में नागभूषण सबसे ज्यादा भीड़ लेकर आए थे।