छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टी में कवायद तेज हो गई है। चुनाव में दावेदारी करने वाले लगातार पार्टी कार्यालय में अपना बायोडाटा दे रही है। वहीं मौजूदा पार्षद भी फिर से अपनी टिकट बचाने की जुगत में लगे हैं। रायपुर नगर निगम में 70 पार्षद प्रत्याशी के चयन को लेकर ​दोनों ही पार्टियों में प्रत्याशी समिति का गठन कर दिया गया है। कांग्रेस में पार्षद की दावेदारी करने वाले पहले वार्ड अध्यक्ष को आवेदन करेंगे। वार्ड अध्यक्ष से वह प्रत्याशी का आवेदन ब्लॉक कमेटी के पास पहुंचेगा। यहां से आवेदन जिला और फिर प्रदेश स्तर की चयन समिति को भेजा जाएगा। भाजपा में पार्षद प्रत्याशियों के नाम मंडलों ने आने के बाद जिला समिति को भेजा जाएगा। वहीं जिला समिति पैनल बनाकर संभागीय समिति के पास नाम भेजेगी। पार्षद प्रत्याशियों का अंतिम फैसला संभागीय समिति करेंगी। वहां से नाम होने के बाद नाम जिला समिति को भेजा जाएगा और पार्षद प्रत्याशी के नामों की घोषणा करेंगे। बड़ी संख्या में आ रहे आवेदन भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बताया कि बीजेपी कैडर बेस पार्टी है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आवेदन कर रहे है। इसमें कोई बुराई नहीं है। जितने लोगों ने इच्छाएं जाहिर की है, उनके नामों का विचार किया जाएगा। मौजूदा पार्षदों को भी आवेदन देने कहा गया है। चयन समिति इसमें अंतिम निर्णय लेंगी। वार्डवार हो रहा सर्वे कांग्रेस पार्टी में पार्षद प्रत्याशी चयन को लेकर वार्ड स्तर पर प्रभारी और पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। वे भी सर्वे कर रहे हैं और अपनी रिपोर्ट देंगे। पार्षद का चुनाव लड़ने वाले दावेदार अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को दें रहे हैं। वहीं ब्लॉक और जिला और कांग्रेस कमेटी इन नामों को पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी। पार्टी के सर्वे और बाकी सभी को चीजों को देखने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी पार्षद प्रत्याशियों का नामों की घोषणा करेगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed