मनेंद्रगढ़ | रविवार को भारतीय जनता पार्टी हसदेव मंडल में भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर शासकीय आजाक बालक आश्रम बीसीम खोगापानी व बालक प्राथमिक शाला पुरानी लेदरी में जहां बच्चों को स्टेशनरी सामग्री और फल वितरण किया गया। वहीं एक पेड़ मां के नाम लगा कर क्षेत्रीय विधायक के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर भाजपा हसदेव मंडल अध्यक्ष बबीता सिंह, पार्षद पी. मनी जायसवाल, डॉ. हरिलाल सिंह, मनीष सिंह, मीरा यादव, समा खान, सुशीला जायसवाल, अनिल सिंह, दीपक चौहथा, सुचित सिंह, अनिष सिंह निक्कू, लाल बहादुर चौधरी, सुरेश चौधरी, अभिषेक आचार्य, संतोष रजक, विमल चौहथा आदि उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed