मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को मनेंद्रगढ़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा के घर गए थे। पटवा की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता हैं और वे बागी नहीं होंगे। मंत्री जायसवाल ने कहा कि टिकट नहीं मिलने पर स्वाभाविक रूप से दुख होता है, लेकिन टिकट तो एक ही व्यक्ति को मिल सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी द्वारा जारी की गई टिकट में कोई बदलाव नहीं होगा। बी-फॉर्म बदलने का चलन भाजपा में नहीं उन्होंने कहा कि जिसको टिकट मिली है, उसी के नाम बी-फॉर्म जारी होगा। बी-फॉर्म बदलने का चलन कांग्रेस पार्टी में है, भाजपा में नहीं। मंत्री जायसवाल के कहा कि पटवा चुनाव में पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी बता दें कि धर्मेंद्र पटवा अपनी पत्नी के लिए भाजपा महिला मोर्चा से टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन, पार्टी ने मनेंद्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रतिमा यादव को प्रत्याशी बनाया है।