रायपुर के खम्हारडीह थाने में भाजपा पार्षद रोहित साहू ने कांग्रेस नेता राकेश धोतरे और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR करवाई है। दरअसल मंगलवार को एक न्यूज चैनल के वार्ड की समस्याओं के लेकर डिबेट चल रही थी। जिससे विवाद हुआ और मामला FIR तक पहुंच गया । नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड के पार्षद रोहित साहू ने अपनी शिकायत में बताया है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से राकेश धोतरे एवं अन्य डिबेट में थे । बातचीत चल रही थी लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता राकेश धोतरे द्वारा विजेन्द्र यादव को अपशब्द व अश्लील गाली गलौच करते हुए मारने की धमकी दी और विवाद करने लगा। पार्षद कार्याल में हुआ विवाद भाजपा पार्षद रोहित ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद भाजपा के पार्षद सभी मेरे कार्यालय में आकर बैठ गये। करीब 1 घंटे के बाद राकेश धोतरे मेरे कार्यालय आकर अश्लील गाली गलौच करने लगा और देवराज पारधी का हाथ पकड कर अपने गाडी मे बैठाने का प्रयास कर रहा था । पार्षद ने बताया कि राकेश धोतरे व हीरालाल यादव व उनके अन्य साथी द्वारा पार्षद कार्यालय मे घुसने का प्रयास करते हुए उठाने की धमकी देते हुए गुण्डा गर्दी कर रहा था। इस दौरान मेरे भतीजे से विवाद करने से मना करने पर राज यादव देख लेने व जान से मारने की धमकी दे रहा था । पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर कांग्रेस नेता धोतरे और अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भ्रष्टाचार की बात कही तो पार्षद ने ही गाली गलौच की कांग्रेस नेता राकेश धोतरे ने बताया कि टीवी चैनल के डिबेट के दौरान उन्होंने वार्ड में हो रहे भ्रष्टाचार, और कमीशन खोरी को लेकर सवाल खड़े किया था । जिसके बाद पार्षद और उनके समर्थकों ने ही हमसे पहले गली गलौच की। डिबेट खत्म होने के बाद मैं पार्षद के कार्यालय बात करने गया था कि आप लोगो गाली गलौच क्यों कर रहे थे। इतना ही कहने पर पार्षद रोहित और उनके साथी गुंडागर्दी कर रहे हो कहते हुए मेरा वीडियो बनाने लगे। और थाने में जाकर झूठी शिकायत दर्ज की है। राकेश ने बताया कि उनके ओर से खम्हारडीह थाना में लिखित शिकायत दी गई थी । लेकिन पुलिस की ओर से मेरे आवेदन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। धोतरे ने बताया कि पार्षद के द्वारा की गई बदतमीजी और झूठी एफआईआर के खिलाफ उन्होंने उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा से भी शिकायत की है। ………………………………………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… रायपुर में बीजेपी पार्षद ने ठेकेदार की नाक तोड़ी:पीड़ित बोले-कुछ भी हुआ तो रोहित साहू जिम्मेदार; बचाव में पार्षद ने कहा-उसने मारपीट की रायपुर नगर निगम जोन 9 कार्यालय में टेंडर फॉर्म लेने पहुंचे ठेकेदार से भाजपा पार्षद ने मारपीट की है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के पार्षद रोहित कुमार साहू ने ठेकेदार ओम राठौर को बोतल फेंक कर मारा, जिससे ठेकेदार की नाक में चोट आई है। विवाद के बाद ठेकेदार संघ भी शिकायत लेकर थाने पहुंचा है। (यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर)