बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। स्टेशन का गेट नंबर 3 स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इसके बदले यात्रियों के लिए गेट नंबर 1 और 2 पर ड्रॉप एंड गो की सुविधा शुरू की गई है। सीपीआरओ डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव ने बताया कि गेट नंबर 4 का पहुंच मार्ग डायवर्ट कर दिया गया है और यहां आसान यू-टर्न की सुविधा दी गई है। इस गेट पर टैक्सी और ऑटो की सुविधा भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन एरिया में यातायात संबंधी साइनेज बोर्ड भी लगाए गए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा विकास रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 392 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त सुविधाएं भी शुरू की हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी कोच की सुविधा जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस में 28 जनवरी से और वापसी में 29 जनवरी से एक एसी-3 कोच जोड़ा जाएगा। रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस में 31 जनवरी से और वापसी में 1 फरवरी से एक एसी-3 और दो स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी। इसी तरह चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर और वापसी में 1 फरवरी से एक एसी-3 और दो स्लीपर कोच की सुविधा शुरू की जा रही है। बता दें कि यात्रियों की असुविधाओं को लेकर दैनिक भास्कर ने खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद रेल्वे प्रशासन ने यह कदम उठाया गया है।