6 विधानसभा क्षेत्रों वाले बिलासपुर जिला भाजपा को संगठनात्मक दृष्टि से दो जिलों बिलासपुर शहर और बिलासपुर ग्रामीण दो नए जिलों में विभाजित कर दिया गया है। सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के दिग्गज विधायक, पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता क्षमतावान हैं और उन्होंने अपने परिश्रम से भाजपा को सिरमौर बनाया। 3-3 विधानसभा क्षेत्रों वाले दो जिले बने जिला भाजपा के प्रवक्ता ने बताया कि जिला भाजपा का संगठनात्मक विभाजन करते दो जिलों को 3-3 विधानसभा क्षेत्रों को मिला कर बनाया गया है। एक जिला बिल्हा, बेलतरा और मस्तूरी को मिलाकर जिसे बिलासपुर ग्रामीण और दूसरे जिले को बिलासपुर शहर के नाम पर घोषित करते हुए उसमें बिलासपुर, तखतपुर और कोटा विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। जिला भाजपा कोर ग्रुप तथा सांसद, विधायकों की बैठक में रात तक नए जिलाध्यक्षों के नाम पर चर्चा चल रही है। नए जिलाध्यक्ष के नामों पर रायशुमारी, घोषणा इसी माह जिला भाजपा को दो नए जिलों में विभक्त करने के साथ ही आज नए जिलाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई। जिला निर्वाचन प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक दृष्टि से बिलासपुर के दो नए जिले की घोषणा कर अध्यक्ष पद के लिए नाम आमंत्रित किया। खबर है कि बिलासपुर शहर जिला भाजपा के नए अध्यक्ष पद के लिए जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, रामनारायण तिवारी, अवधेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष तिलकराम साहू और दूसरे जिला भाजपा ग्रामीण के नए जिलाध्यक्ष पद के लिए मौजूदा जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक, तिफरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और जिला भाजपा के उपाध्यक्ष रामू साहू और उमेश गौरहा के नाम पर रायशुमारी की जा रही है। कार्यकर्ताओं को शॉर्ट नोटिस में बुलाया आज जिला भाजपा कार्यालय में अपेक्षित श्रेणी वर्ग के कार्यकर्ताओं को शॉर्ट नोटिस भेजकर बुलाया गया। बैठक में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारियों सदस्यों जिला और मोर्चा पदाधिकारी, जिला पंचायत नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष शामिल हुए। जिला निर्वाचन प्रभारी अनुराग सिंहदेव और निर्वाचन पर्यवेक्षक शंकर अग्रवाल ने बिलासपुर जिले में संगठन के लिहाज से दो पृथक जिले की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष के नाम पर कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में एक-एक कर सुझाव मांगे। संगठन के कार्यों को सुगम बनाने पहल- सिंहदेव जिला निर्वाचन प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व की यह मंशा है कि संगठनात्मक दृष्टि से कार्य को सुगम बनाने की मंशा से भाजपा के मण्डल और जो जिले बड़े हैं उनका परिसीमन करने का सुझाव संगठन को भेजा गया था। क्योंकि संगठन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में बिलासपुर ही ऐसा इकलौता जिला है जिसमें 6 विधानसभाओं का समावेश है। आज की घोषणा के बाद से ही बिलासपुर जिला भाजपा शहर और ग्रामीण दो नए संगठन जिले के रूप में अस्तित्व में आ गया है। नए जिला भाजपा की बैठक जल्द सिंहदेव ने कहा कि जिले की अगली बैठक इसी परिसीमन के आधार पर की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक शंकर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, घनश्याम कौशिक, हर्षिता पाण्डे, गुलशन ऋषि, अमर जीत दुआ, लवकुश कश्यप, राजेश त्रिवेदी, जिला चुनाव प्रभारी कृष्ण कुमार कौशिक, सह प्रभारी जयश्री चौकसे उपस्थित रहे। पंचायत और निकाय चुनाव में भी जीतेंगे- साहू केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि हमने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कार्यकर्ताओं की बदौलत जीता और आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने वाला चुनाव है। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी आपके लिए बूथों में मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *