छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम उंकारी के पास शाम 6 बजे यह हादसा हुआ। घटना उस समय हुई जब साल्हेटोला गांव के तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चारामा से अपने गांव लौट रहे थे। उंकारी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक सड़क किनारे खेत में जा गिरे। हादसे में रिंकू मंडावी (23) और धनंजय टेकाम (28) की मौके पर ही मौत हो गई। संतोष कांगे (24) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल संतोष को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल कांकेर रेफर कर दिया गया।