नेशनल हाइवे 130 में पार्टी करने के लिए लखनपुर से शराब लेकर लौट रहे बाइक सवार खराब सड़क में हादसे का शिकार हो गए। बाइक में बैठे नाबालिग ने शराब की बोतल टूट गई एवं उसके गुतांग में टूटा कांच घुस गया। अत्यधिक खून बहने से नाबालिग की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना उदयपुर थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम उदयपुर निवासी पियूष दास (15) अपने साथी शुभम विश्वकर्मा (18) के साथ होंडा बाइक में सवार होकर पार्टी करने के लिए शराब लेने के लिए लखनपुर पहुंचे। दोनों ने शराब दुकान से शराब खरीदी और एक बैग में बियर व शराब भरकर वापस जाने के लिए निकले। पियूष दास ने शराब की एक बोतल अपने अंडरगारमेंट में रख लिया था। बाइक के अनियंत्रित होने के कारण हादसा
नेशनल हाइवे 130 में हंसडांड सागौन नर्सरी के पास खराब सड़क में बाइक उछली और बेकाबू हो गई। दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। पियूष दास उछलकर सड़क पर गिरा तो उसके पैंट में रखी शराब की बोतल टूट गई और कांच उसके गुप्तांग में घुस गए। बाइक चालक शुभम विश्वकर्मा को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद एनएच में दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। निजी अस्पताल पहुंचने पर नाबालिग की मौत
अंबिकापुर की ओर से उदयपुर जा रहे शुभम भदोरिया ने घायलों को पहचान लिया और बिलासपुर की ओर से अंबिकापुर आ रहे इनोवा कार से घायलों को अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल भेजा। सूचना पर परिजन भी अंबिकापुर पहुंच गए। हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने पियूष दास को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक शुभम की हालत गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका उपचार आईसीयू में किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक एवं घायलों के परिजनों को दोनों के लखनपुर जाने की जानकारी नहीं थी। हादसे के बाद उन्हें इसका पता चला।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed