ज्ञात हो कि जिले में स्वयंसेवक लगातार व्यवहार परिवर्तन की दिशा में सेवा दे रहे हैं ग्राम तुमनार के स्वयंसेविका अंजू  तेलम  ने मानसिक पीड़िता शांति को निजी जीवन की कठिनाई से उबरने में मदद किया  शांति दिव्यांग होने के कारण मानसिक रूप से अस्वस्थ  थी।  ”आओअंजू ओ बात करे” कार्यशाला से प्रभावित होकर गांव के दिव्यांग की सेवा में लग गई शांति तेलम दिव्यांग होने की वजह से लगातार तनाव की हालत में रहती थी अंजू ने शांति से मुलाकात कर तनाव से उबरने में मदद की चुनौती को दूर करने एवं कठिनाइयों से उबरने हेतु लगातार प्रोत्साहित करती रही दिव्यांग पेंशन योजना की भी जानकारी देकर विभाग से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जिसके फलस्वरूप शांति तनाव से ऊपर कर। अपने अच्छे जिंदगी की कल्पना कर रही  रही है अंजू ने शांति को जिला पंचायत से बैसाखी  दिलवाने में मदद की। जिसमें शांति अपने दैनिक कार्य करने में सहज हो  सके।अंजू के साथ रुकमणी तेलम ने भी सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *