BPSC Notice 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने ऑडिटर पदों पर भर्ती से संबंधित एक महत्वपूर्ण नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया है। यह नोटिस भर्ती परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम अंकों के संबंध में है। नोटिस के अनुसार, परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। जबकि एससी, एसटी, महिला और विकलांग उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 32% अंक है। वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए कट ऑफ 36.5% अंक और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% अंक हैं।

बता दें कि आयोग ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर (बिहार पंचायत ऑडिट सर्विस) के 126 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑडिटर पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा पटना,‌ मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। इससे पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जानी थी लेकिन देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

इस परीक्षा में जनरल स्टडीज से 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *