Bihar Rail Engine Theft News: इस मामले पर रेलवे प्रशासन ने कहा आखिर रेल का इंजन कैसे चोरी हो सकता है कितनी भी बड़ी सुरंग क्यों न हो। ये पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद खबर है।
Copper Wire Stolen by Thieves: क्या आपने कभी आपने रेल इंजन (Rail Engine) के चोरी होने की बात सुनी है? नहीं न लेकिन बिहार से ये खबर आई थी, हालांकि इस खबर में थोड़ी ही सच्चाई थी। दरअसल बिहार (Bihar) में कुछ चोरों ने रेलवे इंजन के भीतर लगे कॉपर वायर (Copper Wire) की चोरी कर ली थी। चोरों ने रेलवे इंजन में लगे कॉपर वायर को चुराया था। इस मामले पर जब रेलवे पुलिस (Railway Police) और विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने मिलकर कार्रवाई की तो सच्चाई सामने आई। इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
Railway Officers ने बताई सच्चाई
इसके पहले कुछ मीडिया संस्थानों ने इस खबर को इंजन की चोरी बताते हुए चलाईं थीं। न्यूज-18 के मुताबिक इस मामले पर जब रेलवे अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने रेलवे का इंजन चोरी होने की खबर को एक सिरे से नकार दिया और पूरे मामले को स्पष्ट किया। इस मामले पर रेलवे प्रशासन ने कहा आखिर रेल का इंजन कैसे चोरी हो सकता है कितनी भी बड़ी सुरंग क्यों न हो। ये पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद खबर है। जैसे ही रेलवे अधिकारियों को इस बात की खबर लगी रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई है चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया।
दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी (Two Accused Arrested)
बिहार में बेगुसराय में हुई इस चोरी में आरपीएफ और विजिलेंस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की जिसमें एक बर्तन बेचने वाले दुकानदार के यहां से रेलवे इंजन के कुछ पुर्जों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर में एक बर्तन वाले की दुकान पर छापेमारी कर रेलवे पुलिस ने इस घटना से पर्दाफाश किया। इस दुकान से आरपीएफ ने विजलेंस के साथ मिलकर रेल के इंजन के पार्ट्स भी बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि रेलवे के ये पार्ट्स बरौनी के पास गरहरा रेलवे वर्कशॉप से चोरी हुए थे
30 लाख का रेलवे इंजन (Rail Engine) का सामान बरामद
बिहार पुलिस (Bihar Police) ने छापेमारी (Search Operation) के दौरान लगभग 30 लाख रुपये से ज्यादा का सामान बरामद किया है। अब तक इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (Arrest) हुए हैं कुल मिलाकर चोरों ने 13 बोरी भरकर रेलवे इंजन (Rail Engine) का सामान चुराया था, ये सामान अब पुलिस (Police) ने बरामद कर लिया है। पिछले साल गरहरा में रेलवे इंजन के पार्ट्स की चोरी को लेकर प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज की गई थी।