Bihar News: रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेने के नीचे फंसा शख्स कहलगांव रेलवे स्टेशन से यात्रा करने के लिए निकला था।
Bihar News: बिहार के भागलपुर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए रेल की पटरियों के बीच लेटा हुआ है और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है। घटना भागलपुर के कहलगांव रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रेल पटरी के बीच पेट के बल लेटा हुआ है और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर रही है। जब मालगाड़ी चली जाती है तो वो शख्स उठकर खड़ा हो जाता है और हंसता हुआ चला जाता है।
ट्रेन के गुजरने के दौरान उसके आस-पास लोगों की भीड़ जमा है। मौजूद भीड़ शख्स को सलाह देती नजर आ रही है कि वो यथास्थिति में लेटा रहे और खड़े होने की कोशिश न करे, तब तक, जब कि ट्रेन गुजर न जाए। वहीं जब ट्रेन गुजर जाती है और ट्रेन के नीचे फंसा हुआ शख्स हंसता हुआ निकलता है, तब जाकर लोगों को तसल्ली होती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन के नीचे फंसा हुआ शख्स कहलगांव रेलवे स्टेशन से यात्रा करने के लिए निकला था। उसको जिस ट्रेन से जाना था, वो दूसरे प्लेटफॉर्म नंबर पर खड़ी थी, जो कुछ ही देर में चलने वाली थी। जिसके बाद उस व्यक्ति को लगा कि ट्रेन पकड़ने के लिए शॉर्ट कट रास्ता निकाला जाए, लेकिन बीच में मालगाड़ी खड़ी थी। जिसके अंदर से ही उसने निकलने का कोशिश की, लेकिन ठीक उसी वक्त गाड़ी चल दी और वो ट्रेन के नीचे फंस गया।
वहीं 28 सितंबर, 2022 बिहार के नवादा में ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई थी। हादसा रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया था। मृतक युवक की पहचान डोभरा मुहल्ला निवासी शंकर सिंह के पुत्र प्रेम सागर के रूप में की गई थी। युवक मजदूरी कर के घर लौट रहा था, तभी जमालपुर सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया था।
घटना के समय युवक कान में हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। इसी दौरान गया की ओर से ट्रेन आ गई, ट्रेन हॉर्न बजाती रही, लेकिन युवक को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था और वह आगे की ओर बढ़ा जा रहा था, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया था।