Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। और अब कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। रिलायंस जियो ने अपने दोनों Disney+ Hotstar प्लान को बंद कर दिया है। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही जियो ने Disney+ Hotstar Mobile Subscription वाले सभी प्लान बंद कर दिए थे। लेकिन अभी भी 1499 रुपये और 4199 रुपये वाले प्लान में अभी भी Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा था।
लेकिन अब मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने 1499 और 4199 रुपये वाले दोनों प्लान को भी मोबाइल ऐप और वेबसाइट से हटा दिया है। इसका मतलब है कि अब रिलायंस जियो के किसी भी प्रीपेड प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता। प्रीपेड यूजर्स को अब OTT का फायदा लेने के लिए भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) पर स्विच करना होगा। बता दें कि सबसे पहले TelecomTalk की एक रिपोर्ट में इस जानकारी को सार्वजनिक किया गया।
अब जबकि Reliance Jio के किसी प्लान में OTT Subscription Free नहीं मिल रहा है, तो उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही OTT मेंबरशिप वाले नए प्लान लॉन्च कर सकती है। भारत में Disney+ Hotstar को जियो के साथ साझेदारी के बाद काफी फायदा हुआ है।