जांजगीर चांपा में ओबीसी आरक्षण में कटौती के विरोध में कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। बैरिस्टर भवन के सामने आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में भाजपा सरकार की नीतियों के कारण ओबीसी वर्ग के आरक्षण में भारी कटौती की गई है। सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों का केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। एक भी सीट OBC वर्ग को नहीं मिली विधायक कश्यप ने बताया कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 33 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों में से एक भी सीट ओबीसी वर्ग को नहीं दी गई है। इससे जिला पंचायत में ओबीसी प्रतिनिधित्व काफी कम हो गया है। उग्र आंदोलन की चेतावनी कांग्रेस नेताओं ने ओबीसी वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है, कहा कि ओबीसी वर्ग की उपेक्षा जारी रही तो आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।