बिश्रामपुर | प्रदेश शासन की सरस्वती साइकिल योजना के तहत बीपीएल परिवार के 150 बालिकाओं को बुधवार को साइकिल का वितरण किया गया। सरस्वती साइकल योजना के तहत 9वीं कक्षा के बालिकाओं को पढ़ाई की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है, ताकि गरीब परिवार के बच्चे शिक्षित हो और उन्हें स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, एसएमडीसी अध्यक्ष उपस्थित थे। साइकिल वितरण के बाद अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ. रेखा लाल ने किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य ने किया।