बलरामपुर में भाजपा नेता ने कोतवाली थाने के सामने जमीन पर लेटकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। मामले का वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- सुशासन जमीन पर लेटा है…। दरअसल पुलिस ने भाजपाईयों की गाड़ी रोक ली थी, जिन्हें छुड़ाने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष जमीन पर लेट गए। भाजपा नेताओं ने थानेदार को धमकी भी दी। बलरामपुर थाने के सामने भाजपा नेता के ड्रामे का वीडियो शुक्रवार रात का है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह पुलिस द्वारा पकड़ी गई चारपहिया वाहन को छुड़़ाने के लिए जमीन पर लेट गए और पुलिस पर गाड़ी छोड़ने का दबाव बनाया। पुलिस को अंततः बिना कार्रवाई के गाड़ी छोड़नी पड़ी। भूपेश का “X” पर पोस्ट- यह था मामला
उक्त वीडियो शुक्रवार शाम का है। कुसमी के कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने बलरामपुर आए थे। उनकी चारपहिया वाहन को चेकिंग के दौरान बलरामपुर थाने के सामने रोका गया। वाहन चालक और सवार नशे की हालत में मिले तो पुलिस ने चालान बना दिया। मौके पर पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष के ड्रामे के बाद बाद पुलिस को गाड़ी छोड़नी पड़ी। बलरामपुर थानेदार भापेंद्र साहू भाजपा नेताओं को मनाते दिखे। थानेदार भापेंद्र साहू को भाजपाइयों ने हटाने की धमकी भी दी थी। लाचार दिखे थानेदार
घटनाक्रम में थानेदार भापेंद्र साहू भाजपा नेताओं के आगे लाचार दिखे। दरअसल क्षेत्र प्रदेश के कृषिमंत्री रामविचार नेताम का है। यहां भाजपा नेताओं की तूती बोलती है। बलरामपुर थाना प्रभारी भाजपा नेताओं की मान-मनौव्वल करते वीडियो में दिख रहे हैं। मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है।