भिलाई स्टील प्लांट के अंदर ब्लास्ट फर्नेस 5 में सोमवार को अचानक बड़ा बिस्फोट हो गया। इससे अंदर भरा हुआ गर्म लोहा चारों तरफ बिखर गया। इससे वहां काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही की उस दौरान नजदीक कोई नहीं था, नहीं बड़ी जनहानि होती। जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट फर्नेस 5 पहले से लीकेज की शिकायत थी। बीएसपी के इंजीनियर्स ने 9 जनवरी को इसे बंद करने का निर्णय लिया था। इसके बाद भी फर्नेस में लोहा पिघलाने का कार्य लगातार जारी था। सोमवार को अचानक उसमें बड़ा धमका हुआ, जिससे पूरा प्लांट दहल गया। लोगों ने वहां जाकर देखा तो फर्नेस से गर्म लोहा बाहर आ गया था और चारों तरफ बिखरा पड़ा हुआ था। गर्म पिघला लोहा बाहर गिरने से वहां आग लग गई। सूचना मिलते ही तुरंत वहां सीआईएसएफ की टीम और बीएसपी के अधिकारी पहुंचे। पूरे एरिया को सील कर दिया, जिससे अंदर कोई जा ना सके। इसके बाद वहां लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। खबर लिखे जाने तक स्थिति को कंट्रोल करने का कार्य जारी है। बीएसपी के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा होने में बीएसपी की बड़ी लापरवाही आ रही सामने इतने बड़े हादसे को बीएसपी का जनसंपर्क विभाग सामान्य घटना बता रहा है। यहां के पीआर डिपार्टमेंट के जीएम प्रशांत तिवारी का कहना है कि ये सामान्य घटना है। स्थिति को काबू कर लिया गया है। जबकि सूत्रों का कहना है कि ब्लास्ट फर्नेस में पहले से लीकेज था और उसके बाद भी इसे उपयोग में लाया जा रहा था। नहीं आई किसी को कोई चोट बीएसपी के अधिकारी प्रशांत तिवारी का कहना है कि ये टेकिनकल फाल्ट है। ब्लास्ट फर्नेस 5 के ट्वीटर नंबर 9 और 16 के बीच से हॉट मेटल का रिसाव हुआ है। वहां काम कर रहे लोगों ने जब देखा कि मेटल लीक हो रहा है तो वहां से बाहर आ गए। इसके बाद फर्नेस को बंद किया गया और गर्म लोहे को ठंडा करने का काम चल रहा है। यह दुर्घटना कैसे हुई इसी जांच की जाएगी उसके बाद ही कारण का पता चलेगा।