Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी आरएसएस से लड़ता हूं लेकिन नफरत नहीं करता क्योंकि मेरे दिल में डर नहीं है!
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi) में शामिल हैं और यह यात्रा इस वक्त महाराष्ट्र में है। इस यात्रा से जुड़ी कई तस्वीरें, वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस वक्त राहुल गांधी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते, और जो डरते हैं वो मोहब्बत नहीं करते।
नरेंद्र मोदी-आरएसएस को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मेरी दादी को 32 गोली लगी थी, मेरे पिता को बम से मारा गया था। मेरे खिलाफ हिंसा की गई लेकिन जिस दिन से मेरे दिल से डर मिट गया, उस दिन से मेरे दिल में सिर्फ मोहब्बत रही है। मैं आरएसएस (RSS), नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi) से लड़ता हूं लेकिन मेरे दिल में उनके लिए नफरत नहीं है क्योंकि मेरे दिल में डर नहीं है।
“मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi Congress) ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) , बीजेपी (BJP) , अमित शाह (Amit Shah) से कहता हूं कि डर मिटा दो दिल से, नफरत गायब हो जायेगी। आप देश का नुकसान कर रहे हैं, आपका डर देश को नुकसान कर रहा है इस यात्रा का सन्देश यही है कि यह देश शेर और शेरनियों का देश है, किसी को डरने की जरूरत नहीं। इसके बाद उन्होंने कहा, “मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते, और जो डरते हैं वो मोहब्बत नहीं करते।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@lokeshdausaa यूजर ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी वास्तविक लीडर बनकर उभरे हैं, इससे पहले उनकी बॉडी लैंग्वेज में कांन्फिडेंस कम रहता था लेकिन अब नरेंद्र मोदी से बेहतर बॉडी लैंग्वेज और कान्फ्रिडेन्स उनके भाषणों में झलकता है। @ShrikantBhard16 यूजर ने लिखा कि राहूल जी, इस देश मे कोई किसी से डरता नहीं है, हमारे देश का संविधान हमें ऐसा अधिकार दिया है लेकिन कांग्रेसी और विपक्षी पार्टी के सभी नेता देश की जनता को डराकर सत्ता में आना चाहते हैं।
@AYDIAVV यूजर ने लिखा कि दुनिया की राजनीति में पहली बार है कि कोई मोहब्बत की बात कर रहा है। ये इंसान करामाती है, बस सही वक्त आने दीजिए, इसकी आवाज से हमारी नफरतें अपने आप पिघल जाएंगी और नफरत फैलानेवाली ताकतें खत्म हो जाएंगी। @PrabirB68704362 यूजर ने लिखा कि हमें डर लग रहा है आपसे ,आपकी चिकनी चुपड़ी बातों से कहीं देश के जनता बहक ना जाए । देश में 2014 के पहले जैसा माहौल फिर ना आ जाए । 2014 से पहले देश में हर चौक चौराहे पर कैसे आतंकवादी बम फोड़ते थे ,मासूमों का जान लेते थे देश की जनता अभी भुला नहीं है।