सेल| ग्राम सेल में साहू समाज के द्वारा राजिम भक्तिन माता कर्मा जयंती मनाई गई। राजिम भक्तीन माता कर्मा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया। साहू समाज के भवन में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमें कीर्तन पार्टी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। साहू समाज के इष्ट देवी संत कर्मा माता हैं। सेल परिक्षेत्र साहू समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग शामिल हुए थे। इस अवसर पर सेल परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रामचरण साहू, कोषाध्यक्ष परमेश्वर साहू मौजूद थे।