नर्रा| नर्रा राज के केंवट समाज के तत्वावधान मे राम चन्द्र के अनन्य भक्त गुहा जयंती का आयोजन किया गया है प्रात:10बजे कलश यात्रा दोपहर 12 बजे हवन पुजा 1बजे महाप्रसादी वितरण का प्रबंध किया गया 2 बजे भजन कीर्तन संध्या 4 बजे रामायण कथा सोनम मानस परिवार शिकारीपाली एंव रात्रिकालीन 8 बजे सांस्कृतिक सुवा नृत्य रखा गया क्षेत्र वासी को आने की अपील है कार्यक्रम की जानकारी हमे मालीक राम निषाद ने दी।