बारगांव| ग्राम मटिया (बारगांव) में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह 22 से 30 दिसंबर तक किया जा रहा है। कथावाचक पंडित दुर्गा प्रसाद तिवारी होंगे। कथा दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। शाम 7 से रात 9 बजे तक भजन संगीत होगा। 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 108 कलश सिर पर लेकर महिलाएं व युवतियां शामिल होंगी। वहीं 1 बजे कथा शुरू होगी। जिसमें गोकर्ण उपाख्यान, 23 दिसंबर को परिक्षित जन्म, 24 दिसंबर को ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र की कथा व नरसिंह भगवान का प्राकट्य कथा होगी। 26 दिसंबर को जन्मोत्सव, 27 को श्रीकृष्ण-रुख्मिणी विवाह, 28 को सुदामा चरित्र, 29 को परीक्षित मोक्ष व चढोत्री, 30 दिसंबर को गीता सहसधारा, तुलसी वर्षा व हवन पूर्णाहुति होगी। आयोजन की तैयारी में पुनाराम साहू, बल्ला, धर्मेंद्र साहू, रेशम, देवेंद्र, बीरेन्द्र साहू, नरसिंह साहू, प्रमोद, त्रिलोक, कमलनारायण, लक्ष्मीनारायण आदि जुटे हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *