छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ऑफिस खोलकर आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले बड़े गिरोह के सरगना समेत 4 सट्टेबाजों को पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लिया है। अब तक 2 बैंकों से 25 करोड़ रुपए से ज्यादा के लेन-देन का पता चला है। अन्य बैंकों ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस सटोरियों से लगातार पूछताछ कर रही है। सट्टा गिरोह से जब्त दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। एसपी योगेश पटेल ने बताया कि सटोरियों के पास से सटोरियों के पास से 15 बैंकों के खातों के पासबुक, एटीएम, चेकबुक बरामद किए गए थे। एसपी ने बताया कि सभी बैंकों को खातों के ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी गई है। अब तक दो बैंकों ने डिटेल उपलब्ध कराई है। दो बैंकों में के खातों से 25 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है। आरोपियों से सट्टा ग्रुप के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। लंबे समय से चला रहे थे सट्टा गिरोह अंबिकापुर सीएसपी रोहित शाह की टीम ने सोमवार को सटोरिया सुधीर गुप्ता के घर में छापा मारकर ऑस्ट्रेलिया क्लब मैच में सट्टा लगवाते 3 युवकों को पकड़ा था। उनके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 1.54 लाख रुपए कैश और 73 मोबाइल जब्त हुए थे। मुख्य सटोरिया सुधीर गुप्ता को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि लंबे समय से गिरोह द्वारा सट्टा गिरोह का संचालन किया जा रहा था। आईपीएल के मैच के दौरान भी बड़े पैमाने पर सट्टा लगवाया गया। आरोपी 15 बैंकों में खोले गए करीब 300 से अधिक खातों से लेन-देन कर रहे थे। आरोपियों के पास से 234 एटीएम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, 8 बार कोड स्कैनर भी जब्त हुए हैं। कल तक की पुलिस रिमांड पुलिस ने सरगना सुधीर गुप्ता सहित अन्य आरोपियों राहुल अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल कुमार सोनी व सहयोगी अर्जुन गुप्ता को रिमांड पर लिया है। इनकी रिमांड शुक्रवार को समाप्त होगी। जरूरत पड़ी तो पुलिस सरगना की पुलिस रिमांड बढ़ा सकती है। बैंकों से मांगी गई है जानकारी एसपी योगेश पटेल ने बताया कि सभी बैंकों से आरोपियों के पास से मिले बैंक अकाउंट डिटेल के आधार पर जानकारी मांगी गई है। ये बैंक अकाउंट अलग-अलग शहरों में संचालित थे। अन्य बैंकों ने जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराई है। इसके अलावे हवाले से रुपए भेजने की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। चार वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर लगवाते थे सट्टा
एसपी ने बताया कि, सट्टा लगाने वालों को 20 हजार रुपए जमा करने पर उन्हें लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दिया जाता था। इसके माध्यम से वे ऐप खोलकर लॉग-इन करते थे और पैसे लगाते थे। मुनाफे की रकम बैंक से ट्रांसफर की जाती थी। विन बज पोर्टल पर भी ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था।