कुपोषण के स्तर मे कमी लाने के उद्देश्य से संचालित पोषण अभियान के तहत पूरे देश में सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। जिले मे 01 सितम्बर से पोषण सायकल रैली से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। जिले मे पोषण जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पहले सप्ताह का थीम पोषण वाटिका का विकास पर रखा गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की अगुवाई में सभी विभाग ‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थीम में ’क्षेत्रीय भोजन की डोर‘ नारे के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विभिन्न आयोजन किया जाएगा।
इसके माध्यम से लोगों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन का प्रयास किया जाएगा। पोषण पखवाड़े में जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर हर हफ्ते अलग-अलग थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रथम सप्ताह पोषण वाटिका का विकास एवं वृक्षारोपण गतिविधियों का आयोजन, द्वितीय सप्ताह में गर्भवती माता, बच्चंे एवं किशोरी बालिका द्वारा योग का आयोजन, तृतीय सप्ताह मे पोषण किट एवं आईईसी सामग्री का वितरण और चौथे सप्ताह मे गंभीर कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं उन्हें पौष्टिक आहार वितरण के लिए अभियान का संचालन किया जाएगा। उक्त आयोजन कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है।