नवोदय विद्यालय कुसमी (बहेरा) के निर्माणाधीन स्थाई भवन में इस वर्ष आयोजित होने वाली नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण तिवारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुनील तिवारी (जिला शिक्षा विभाग ), सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों व नवोदय विद्यालय के जेएनवीएसटी समन्वयकों की उपस्थिति में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में किया गया। वर्तमान में नवोदय विद्यालय खिलोरा ग्राम में स्थित अस्थाई भवन में संचालित है व दो माह में शीघ्र ही स्थाई भवन में स्थानांतरित किया जाएगा ।
नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा बुधवार 11 अगस्त 2021 को जिले के 36 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के 10569 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जवाहर नवोदय विद्यालय सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सह-शिक्षा व पूरी तरह से आवासीय शिक्षण परियोजना है जो छात्रों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाकर उन्हें सर्वांगीण विकास के समुचित अवसर प्रदान करता है। नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा, पाठ्य सामग्री, रहने की सुविधा, खेलकूद व दैनिक उपयोग की वस्तुएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *