कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्याें की काम काज की समीक्षा की। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। समर्थन मुल्य पर धान खरीदी के संबंध मे खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तथा उपार्जन केन्द्रों से धान के उठाव मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने उपार्जन केन्द्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किए कि वे जिम्मेदारीपूर्वक धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें, ताकि धान उपार्जन केन्द्रों मे सुचारु रुप से धान खरीदी कार्य जारी रहे। श्री भोसकर ने 04 दिसम्बर को कोविड टीकाकरण महाभियान के सफल आयोजन के लिए आम नागरिकों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी। कलेक्टर ने पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों का डाटा आयोग की वेबसाईट मे दर्ज करने के निर्देश नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ को दिए। शासन द्वारा सर्वे एवं डाटा संग्रहण कार्य 15 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है। कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

कलेक्टर ने 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध मे जानकारी देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिलाधीश ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा-दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला-संदीप ठाकुर, नवागढ़-विश्वास राव मस्के तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *