कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे कल समय सीमा की बैठक में उप संचालक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में लक्ष्य की पूर्ति हेतु राजस्व अधिकारियों एवं कृषि अधिकारियों को गिरदावरी करते समय धान के स्थान पर योजना अंतर्गत अधिसूचित फसलो का सत्यापन अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित करने अवगत कराया गया। तथा कृषि विभाग द्वारा सत्यापित आवेदनो का सहकारी समिति के माध्यम से बहुत ही अल्प संख्या में पंजीयन किया जा रहा है। अतः सहकारिता विभाग को इस कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित करने हेतु निवेदन किया। कृषको द्वारा प्रचलित धान के स्थान पर सुगंधित धान एवं जिंक धान का पंजीयन राजीव गांधी किसान न्याय योजना में करने हेतु निर्देश प्राप्त है परन्तु कृषको द्वारा रूची कम ली जा रही है। कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।