भास्कर न्यूज | तुस्मा ग्राम तुस्मा शबरी डेरा में नवधा रामायण कथा के शुभारंभ से पहले प्रभात फेरी निकाली गई। दरअसल नवधा रामायण समारोह के पूर्व ही ग्राम के देवी देवताओं को न्योता दिया जाता है और देवी देवताओं के सामने मत्थे टेक कर नारियल, सुपाड़ी चढ़ा कर कार्यक्रम सफल बनाने की मनो कामना करते है। ताकि किसी भी प्रकार की विघ्न बाधा ना हो साथ ही भजन कीर्तन करके देवी-देवताओं को न्योता देकर प्रसन्न करते है। ऐसा माना जाता है कि यदि ग्राम की देवी देवता खुश रहते है तो आयोजन भी पूरी तरह से सफल होते है और होने वाली बाधाएं भी दूर हो जाती है। शबरी डेरा मोहल्ला में 18 जनवरी दिन शनिवार से नवधा रामायण कथा प्रारंभ होगा।