छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में श्मशान घाट पर 6 लोग तंत्र विद्या कर रहे थे। तांत्रिक ने श्मशान घाट पर बकरे को कटवाकर उसका दिमाग निकलवा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने श्मशान घाट पर ही सभी को रंगेहाथों पकड़ लिया। तांत्रिकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक तंत्र विद्या करते 4 लोगों को भीड़ ने पकड़ लिया है, जबकि 2 लोग मौके से फरार हो गए, इसमें एक महिला भी शामिल है। वहीं 4 महीने पहले भी बिलासपुर में महिला तांत्रिक और उसके 2 सहयोगियों की पिटाई की गई थी। ये लोग जलती चिता के सामने तंत्र विद्या करते पकड़े गए थे। क्या है पूरा मामला ? दरअसल, तखतपुर के श्मशान घाट में ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच सहित चार लोगों को पकड़ा है। सभी लोग श्मशान घाट पर सोमवार रात मछली, अंडा, बकरे का भेजा और देशी शराब रखकर तंत्र क्रिया कर रहे थे। ग्रामीणों ने तांत्रिक और पूर्व सरपंच की जमकर पिटाई की है। तंत्र विद्या कराने की वजह साफ नहीं जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के अशोक नगर निवासी सैलून संचालक सतीश श्रीवास की बेटी की तबीयत खराब थी, जिसका उसने झाड़ फूंक कराया था। इसकी जानकारी होने पर पूर्व सरपंच ने भी उस बैगा को बुलाया था। हालांकि इसके बाद पूर्व सरपंच ने भी तंत्र विद्या के लिए करवा रहा था, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं पाया है। ग्रामीणों ने सभी को रंगेहाथों पकड़ा है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। भीड़ ने इन लोगों को पकड़ा पकड़े गए लोगों में पूर्व सरपंच सतीश श्रीवास (59), जो ग्राम पुरैना निवासी है। उसके 3 साथी नरेंद्र कुमार साहू (54), जो ग्राम खाजगीर निवासी, भरत लाल यादव (40), जो ग्राम धाई निवासी और सतीश श्रीवास (59) निवासी ग्राम पुरैना शामिल हैं। आरोपियों को जमानत पर छोड़ा गया तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि मौके से अंधविश्वास फैलाने जैसी स्थिति नहीं मिली है। ग्रामीणों ने जिनको पकड़ा था, उनसे पूछताछ की गई है। इसके बाद 151 के तहत गिरफ्तार किया गया, लेकिन मजिस्ट्रेट ने जमानत पर छोड़ दिया है। मामले की जांच की जा रही है। ——————————————— इससे संबंधित ये खबर भी पढ़िए… चिता के पास कर रहे थे तंत्र-विद्या, लाठी-डंडे से पीटा:उज्जैन से छत्तीसगढ़ आई थी महिला तांत्रिक; लड़के-लड़की की फोटो मिलने से भड़के लोग छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला तांत्रिक और उसके 2 सहयोगियों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। तीनों जलती चिता के पास तंत्र विद्या कर रहे थे। उनके पास से एक लड़का और लड़की की फोटो भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर…