नगर निगम चुनाव के करीब आते ही राजधानी के हर वार्ड में कोई न कोई काम शुरू हो गए हैं। कहीं नई नाली बन रही है तो कहीं सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है। कहीं पर सड़कों में डामरीकरण हो रहा है तो कहीं मरम्मत के काम चल रहे हैं। कहीं सार्वजनिक शौचालय बनाए जा रहे हैं तो कहीं नालियों को ढंकने का काम किया जा रहा है। पेवर ब्लॉक और कहीं पुलिया और चबूतरा बनाया जा रहा है। पिछले महीने ही 22 करोड़ स्वीकृत हुए हैं और शहर के हर वार्ड में काम चालू कर दिया गया है। लेकिन कोई प्लानिंग नहीं की गई। इस वजह से कुछ वार्डों में डामरीकरण के दूसरे ही दिन अंडरग्राउंड केबलिंग के कारण सड़क खोद दी गई। समता कालोनी में ऐसा नाला बनाया जा रहा है, जिसे बनाने का विरोध वहीं के नागरिक कर रहे हैं। फिर भी काम बंद नहीं किया गया। दरअसल पिछले महीने ही सांसद, विधायक और महापौर निधि से पैसे स्वीकृत हुए और आनन-फानन में काम चालू करवा दिया गया। निगम चुनाव को देखते हुए शहर के चारों विधायक अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों में रोज कहीं न कहीं भूमिपूजन कर रहे हैं। कई टेंडर 25 से 27 दिसंबर के बीच खुल जाएंगे। जनवरी में इनके भी काम शुरू हो जाएंगे। 5 फुट चौड़ा नाला, इससे सड़क होगी संकरी स्वामी आत्मानंद वार्ड की समता कालोनी में मेन रोड पर पांच फुट चौड़ा नाला बनाया जा रहा है। इससे यहां की सड़क संकरी होगी। पहले यहां छोटी नाली थी। अब इसे चौड़ा किया जा रहा है। कारण बताया जा रहा है कि यहां नाली में पानी भरकर सड़क पर आता था। इस वजह से चौड़ाई बढ़ाई जा रही है, जबकि यहां रहने वाले ही इसके विरोध में है। इस पर करीब 45 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पार्षद अमर बंसल का कहना है कि कालोनी के भीतर नाली की चौड़ाई बढ़ाने से ओपन ड्रैनेज के कारण मच्छरों और बदबू की परेशानी बढ़ जाएगी।
^ ऐसा नहीं है कि सिर्फ चुनाव की वजह से वार्डों में काम हो रहे हैं। सांसद, विधायक फंड दे रहे हैं और वार्डों में काम हो रहा है तो यह अच्छा है। महापौर और पार्षद निधी से भी वार्डों में सड़क, नाली, सामुदायिक भवन के काम हो रहे हैं। – एजाज ढेबर, महापौर रायपुर प्रमुख वार्डों में स्वीकृत काम
{ भगवती चरण शुक्ल वार्ड डामरीकरण – 2.50 करोड़ { अरविन्द दीक्षित वार्ड सड़क डामरीकरण – 3.9 करोड़ { चंद्रशेखर आजाद वार्ड डामरीकरण 26.42 लाख { संत रविदास वार्ड डामरीकरण 2.75 करोड़ { नेताजी कन्हैयालाल वार्ड चबूतरा, नाली – 8.34 लाख { शहीद हेमू कालाणी में कव्हर्ड नाली, रोड -10.37 लाख
{ डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड सामुदायिक भवन -10 लाख { स्वामी विवेकानंद सदर बाजार स्मार्ट लाइब्रेर – 10 लाख { अटारी व जरवाय में सामुदायिक भवन – 30 लाख { हीरापुर मेघ मल्हार परिसर सामुदायिक भवन – 10 लाख { रामकृष्ण परमहंस वार्ड सामुदायिक भवन – 15 लाख { टाटीबंध मंे सामुदायिक भवन – 10 लाख { सुभाषचन्द्र बोस वार्ड रोड, नाली – 1.86 लाख { सुंदर लाल शर्मा वार्ड डामरीकरण – 26.35 लाख { स्वामी आत्मानंद वार्ड डामरीकरण – 50 लाख { भगवती चरण शुक्ल वार्ड डामरीकरण – 2.50 करोड़ { अरविन्द दीक्षित वार्ड सड़क डामरीकरण – 3.9 करोड़ { चंद्रशेखर आजाद वार्ड डामरीकरण 26.42 लाख { संत रविदास वार्ड डामरीकरण 2.75 करोड़ श. { चूड़ामणि नायक वार्ड डामरीकरण – 50 लाख { शंकर नगर वार्ड डामरीकरण – 35 लाख { महात्मा गांधी वार्ड डामरीकरण – 32 लाख { दानवीर भामाशाह भवन – 10 लाख { यतियतन लाल वार्ड डामरीकरण 1.50 करोड़ { राजेंद्र प्रसाद वार्ड डामरीकरण 50 लाख { रानी दुर्गावती वार्ड डामरीकरण 50 लाख { लाल वार्ड नाली व पुलिया-2.99 लाख।