आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड टीम जब पोडियम पर शैंपेन सेलिब्रेशन करने जा रही थी, तब मोईन अली और आदिल राशिद को वहां से हटना पड़ा। जोस बटलर का वीडियो वायरल हो रहा है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम जब ट्रॉफी के साथ पोडियम पर पोज करने बैठी, तो पहले तो ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें कप्तान जो बटलर के हाथ में ट्रॉफी थी और आदिल राशिद और मोईन अली उनके बगल में थे। जैसे ही बटलर को पता चला कि अब शैंपेन उछाली जाएगी और शैंपेन के साथ जश्न मनाया जाएगा, उन्होंने आदिल और मोईन को वहां से जाने के लिए पहले ही कह दिया, यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।\
इस्लाम में शराब वर्जित है और इसी वजह से बटलर ने मोईन और आदिल को पहले ही आगाह कर दिया, जिसके बाद दोनों पोडियम से चले गए।
इंग्लैंड ने फाइनल मैच में 138 रनों का टारगेट 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान इस तरह से टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने से चूक गया। इंग्लैंड के सैम करन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।