भास्कर न्यूज|बालोद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आईके पटेल ने की। वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की झांकी, बस्तरिया नृत्य, पर्यावरण पर आधारित नाटक एवं नशा मुक्त अभियान पर लघु नाटिका प्रस्तुत की । प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संस्था के प्राचार्य टीएस लाउरिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता अजय कुमार वर्मा व वाय देशमुख ने किया।