कोंडागांव जिले में बैंकिंग सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिले के प्रभारी सचिव भीम सिंह ने ग्राम संबलपुर का दौरा कर बैंक सखियों के कार्यों का जायजा लिया और उनके प्रयासों की सराहना की। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनकी स्वीकृत राशि का भुगतान अब बैंक सखियों के माध्यम से किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके घर के नजदीक ही बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जमीनी स्तर की योजना कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की टीम ने इस योजना को जमीनी स्तर पर उतारा है। केशकाल विकासखंड के ग्राम कुएमारी में बैंक सखी ममता कुंजाम द्वारा स्थानीय बाजार में एक छोटा सा केंद्र स्थापित किया गया है, जहां से वह बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रही हैं। बैंक सखी के माध्यम से मिला लोन इस सुविधा का पहला लाभ ग्राम कुएमारी की निवासी सूरजबती को मिला, जिन्होंने बैंक सखी के माध्यम से अपने आवास की राशि प्राप्त की। सूरजबती ने बताया कि पहले उन्हें बैंकिंग कार्यों के लिए 35 किलोमीटर दूर केशकाल जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना मील का पत्थर बैंक सखी ममता कुंजाम महतारी वंदन योजना, पेंशन, छात्रवृत्ति और अन्य बैंकिंग लेन-देन जैसी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित हो रही है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें बैंक तक पहुंचने में कठिनाई होती है।