छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित शिवनाथ नदी के पुराने ब्रिज पर कार खड़ी कर नदी में छलांग लगाने वाले बैंक मैनेजर का शव एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह खोज निकाला है। युवक सगाई टूटने से दुखी था।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित शिवनाथ नदी के पुराने ब्रिज पर कार खड़ी कर नदी में छलांग लगाने वाले बैंक मैनेजर का शव एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह खोज निकाला है। 2 दिनों की मशक्कत के बाद युवक की लाश बरामद की गई है। युवक सगाई टूटने से दुखी था। बुधवार को युवक घर से निकला था और कार को पुल के बीचों-बीच खड़ी कर लापता हो गया था। नदी पुल पर कार मिलने के बाद परिजन अनहोनी का आशंका जता रहे थे। पुलिस ने आत्महत्या करने का शक जताते हुए एसडीआरएफ की टीम को नदी में उतारा था। पुलगांव थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पलाश अग्रवाल (28 वर्ष) राजनांदगांव का निवासी था। वह राजधानी रायपुर में प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर पदस्थ था। बुधवार को शादी का रिश्ता टूटने के बाद से वह काफी तनाव में था। गुरुवार सुबह अज्ञात कार की सूचना पर पलाश के माता-पिता उसे ढूंढते हुए दुर्ग के शिवनाथ नदी के पुल पर पहुंचे थे। बेटे की कार को देखते ही दोनों फूट-फूटकर रोने लगे। माता-पिता ने बताया कि बेटे की बुधवार को ही शादी का रिश्ता टूटा है, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया।

रायपुर के बैंक में मैनेजर था युवक
युवक के माता-पिता ने पुलिस को बताया था कि बुधवार देर रात तक फोन पर पलाश ने बात की थी। हम दोनों ने उसे बहुत समझाया, लेकिन रात लगभग 1 बजे के बाद से उसका फोन लगातार बंद आ रहा था। बिलखते परिजनों ने बताया कि पलाश रायपुर के निजी बैंक में जॉब करता है। रायपुर की युवती से एक महीने पहले उसका रिश्ता हुआ था। अचानक रिश्ता टूटने से वह सदमे में चला गया था। कार को शिवनाथ पुल पर छोड़कर लापता हो गया था।

कार से रस्सी और मोबाइल मिले थे
बता दें कि पुलिस को स्थानीय गोताखोरों ने सूचना दी कि एक संदिग्ध कार शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर ठीक बीचों-बीच खड़ी हुई है। कार के अंदर कोई नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार की जांच की। पुलिस ने कार से दो मोबाइल फोन और एक रस्सी बरामद किया था, जिसके बाद पुलिस ने पुल के दोनों ओर बेरिकेडिंग कर दिया था। 36 घंटे के सर्चिंग अभियान के बाद एसडीआरएफ की टीम को युवक की लाश नदी में मिल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *