आमंत्रित कलाकार काजल राघवानी और मोहन राठौर देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
स्कूली बच्चे नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति का करेंगे प्रदर्शन
बलरामपुर
बलरामपुर के ऐतिहासिक स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का आज रंगारंग समापन होगा। महोत्सव का समापन खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य तथा सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह की अध्यक्षता एवं संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज की विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा।
समापन समारोह के बाद मशहूर भोजपुरी कलाकार काजल राघवानी एवं मोहन राठौर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके पहले स्कूली बच्चे नृत्य के माध्यम से मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे।