बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण में आज राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी में मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत अलखडीहा, बुढ़ाबगीचा व जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बेलसर तथा कुसमी के ग्राम पंचायत भुलसीकला मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मतदान की प्रक्रिया और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रमनलाल के द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदान अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मतदाताओं से भी संवाद किया यह भी सुनिश्चित किया कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मतदान सुविधाएं उपलब्ध रहें । मतदाता कतार में खड़े होकर शांतिपूर्वक मतदान करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस अधीक्षक श्री रमनलाल ने पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की और मतदान केंद्रों की सुरक्षा पर जोर दिया। ताकि मतदाता बिना किसी भय के मतदान कर सकें।
