कलेक्टर एवं एसपी ने पांगन नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का लिया जायजा

पुल बनने से मिलेगी बेहतर आवागमन सुविधा

बलरामपुर, 19 फरवरी 2025/

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत पचावल में पांगन नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल का निरीक्षण करने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ग्राम पचावल पहुंचे।
उन्होंने पुलिया का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण करते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।  ताकि इन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को जल्द से जल्द बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि पुल के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी, जिससे न केवल उनके जीवन स्तर में सुधार होगा, बल्कि व्यापार के नए अवसर भी मिलेंगे। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार जैसी सुविधाओं तक पहुंच आसान हो पाएगी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा विकासखंड रामचंद्रपुर के त्रिशूली एवं सनावल के बीच उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण होने से आस-पास के सात गांव के लगभग 10 हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *