बलौदाबाजार में श्री सीमेंट प्लांट से निकली जहरीली गैस मामले में कलेक्टर ने कारखाना प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने और नियम उल्लंघन को दूर करने का निर्देश दिया गया है। जांच में कारखाना अधिनियम 1948 के नियमों का उल्लंघन पाया गया। जिसके बाद सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने कारखाने के अधिभोगी नीरज अखौरी और प्रबंधक विजय अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने किया प्लांट का निरीक्षण बता दें कि बुधवार को इस जहीरीली गैस के रिसाव से खपराडीह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के कई छात्र बेहोश भी हुए थे। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम ने प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट में हानिकारक गैस की पुष्टि निरीक्षण के दौरान हाईजिन लैब की जांच में कारखाने के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में स्थित एएफआर में खतरनाक अपशिष्ट का भंडारण पाया गया। लाइन-3 में रखे एएफआर मटेरियल की मल्टी गैस डिटेक्टर से जांच की गई, जिसमें हानिकारक गैस की उपस्थिति की पुष्टि हुई। उद्योग प्रबंधन के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई प्रशासन ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में सुधारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… श्री सीमेंट प्लांट हादसा…छात्राएं डर से नहीं आ रहीं स्कूल:7 दिन में देना होगा जवाब; बलौदाबाजार में कई महीनों से गैस रिसाव, 38 बीमार “बच्चियां उल्टी कर रही थी। कुछ की आंखों में जलन, तो किसी को चक्कर आ रहा था। कुछ को सांस लेने में तकलीफ हुई। ये सब श्री सीमेंट प्लांट की वजह से हुआ। इस प्लांट से 5 महीने से गैस लीक हो रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब हाल देख लीजिए 38 बच्चे बीमार हैं, जिसमें 8 बेहोश हो गए थे।” और भी पढ़ें…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *