जिले में आज से कक्षा पहली से कक्षा पॉचवी, कक्षा आठवीं, कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की ऑफलाईन कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आदिवासी विकासखण्ड डौण्डी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिखली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नर्राटोला, शासकीय प्राथमिक शाला नर्राटोला, शासकीय प्राथमिक शाला लिमहाटोला और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरडोंगर का भ्रमण कर वहॉ संचालित ऑफलाईन कक्षाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाईन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कक्षा में पढ़ाई शुरू करने से पहले छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियों से अवगत कराएॅ। शिक्षकों ने कलेक्टर को बताया कि स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

कलेक्टर के पूछने पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें ऑफलाईन कक्षाओं के संचालन से खुशी हो रही है। ऑफलाईन कक्षा में पाठ्यक्रम अच्छा समझ आ रहा है। कलेक्टर ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम से संबंधित चर्चा की और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने मन लगाकर पढ़ाई करने मार्गदर्शन दिए। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि किसी को भी सर्दी, खंासी, बुखार आने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने शिक्षकों को दें ताकि समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे नियमित रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। सेनेटाईजर तथा मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है।

कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि वे स्कूलों में हाथ धुलाई के लिए साबुन, पानी तथा सेनेटाईजर नियमित रूप से रखें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने स्कूलों में थर्मल स्कैनर की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कक्षा पहली से कक्षा पॉचवी और कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किए जा रहे मध्यान्ह भोजन का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.सी.मरकले, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर, मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *