कोयला घोटाला मामले में ईडी कोर्ट में पांच आरोपियों ने बेल बांड पर छोड़ने का आवेदन लगाया है। इनमें विनोद तिवारी, आरपी सिंह, चंद्रदेव राय समेत 5 लोगों ने धारा 88 के तहत आवेदन दिया है। दरअसल, उन्होंने कोर्ट में दिए आवेदन में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का तर्क दिया है। इसके अनुसार यदि किसी आरोपी को ईडी ने गिरफ्तार नहीं किया है, और यदि उसके खिलाफ चालान पेश कर दिया गया है तो उन्हें बेल बांड पर छोड़ा जा सकता है। इनके आवेदन पर 21 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी। इनके वकील की ओर से आवेदन कोर्ट में पेश किया गया है। बता दें कि ईडी कोयला घोटाला के केस में कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है। इनमें कई आरोपियों के नाम शामिल हैं।