छत्तीसगढ़ में OBC आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी का नहीं बल्कि बाबा साहेब अम्बेडकर का आरक्षण चाहिए। OBC आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने वाली है। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में सरकार वर्तमान आरक्षण को रद्द कर फिर से आरक्षण कराए और OBC आरक्षण को बहाल करे। वहीं EVM से चुनाव कराए जाने के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि VVPAT मशीन कितने लगेंगे ये भी स्पष्ट करने की मांग बैज ने की है। रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेस में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य सरकार की वर्तमान आरक्षण प्रक्रिया के चलते प्रदेश में OBC वर्ग को नुकसान हुआ है। जिला पंचायत में एक भी सीट OBC आरक्षित नहीं है। जबकि पहले प्रदेश के सभी जिला और जनपद पंचायत में 25 फीसदी सीटें OBC के लिए आरक्षित होती थी। लेकिन अब अनुसूचित इलाकों में इस वर्ग का आरक्षण लगभग खत्म हो गया है। केदार कश्यप बोले – कांग्रेस नेता अफवाह फैलाते हैं पीसीसी अध्यक्ष जिस तरह से संविधान का माखौल उड़ाते हैं, बाबा साहेब अम्बेडकर जब जीवित थे तब कांग्रेस के लोगों ने उनको अपमानित किया। जब वे चुनाव लड़ रहे थे तब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उनके विरोध में प्रचार किया। भारत रत्न से वंचित रखा। जब भाजपा की सरकार थी तब उन्हे भारत रत्न दिया गया। सरकार ने OBC आरक्षण का पूरी तरह से ध्यान रखा है। कांग्रेस के नेता हमेशा अफवाह फैलाने का काम करते हैं। सरकार बताए EVM के साथ कितनी VVPAT मशीनें होंगी दीपक बैज ने कहा कि हार के डर से बीजेपी घबराई हुई है। पहले डिप्टी सीएम अरुण साव बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कह चुके हैं लेकिन अब यू-टर्न लेकर EVM से चुनाव कराने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इसके पहले जिन राज्यों में EVM से चुनाव हुए उसमें बीजेपी की जीत हुई और बैलेट पेपर से हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को हार मिली। इसलिए छत्तीसगड़ में EVM से चुनाव कराने की अधिसचूना जारी की गई है। बैज ने कहा कि वैसे ही EVM संदेह के दायरे में है। ऐसे में उन्हें जानकारी मिली है कि EVM के साथ VVPAT मशीनें नहीं होंगी। ऐसे में सरकार को ये स्पष्ट करना होगा की चुनाव कराने के लिए किन मशीनों का उपयोग होगा और सरकार के पास अभी कितनी VVPAT मशीनें हैं। सरकार परीक्षा और स्थानीय निकाय चुनाव पर स्थिति स्पष्ट करें प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की बात बैज ने कही है। उन्होंने कहा कि अभी तक स्थानीय निकायों के चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुये है। जबकि सीबीएसई और सीजी बोर्ड और दूसरी परीक्षाओं की समय सारणी घोषित हो चुकी है। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी जो 31 मार्च तक चलेगी। ऐसे में नामांकन, प्रचार और वोटिंग फरवरी में होंगी तब परीक्षाएं किस तरह होंगी। जिन स्कूलों में एग्जाम होंगे वे मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे और टीचर्स की ड्यूटी चुनाव में लगेगी इस बीच एग्जाम और इलेक्शन के बीच टकराहट होगी। जिससे लाखों बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना होगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *