कोरबा| निहारिका कोरबा के पतंजलि चिकित्सालय में 5 जनवरी को आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 30 वें और भारत स्वाभिमान के 16 वें स्थापना दिवस पर आयोजित की जाएगी। पतंजलि युवा भारत, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिन्दू परिषद, आरोग्य भारती और आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। पतंजलि योगपीठ के सदस्य नाड़ी वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने स्वास्थ्य उचित परामर्श व जांच शिविर का लाभ उठाने मोबाइल नंबर 98261-11738 पर संपर्क कर पंजीयन कराने आग्रह किया है।