छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मुलाकात के बाद ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल दिल्ली के लिए रवाना हुए। हाई कमिश्नर बैरी ओ फैरेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर विशेष विषय पर चर्चा की। इस मौके पर राज्य के उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे। दिल्ली के लिए रवाना होने के दौरान बैरी ओ फैरेल ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।
बैरी ओ फैरेल ने बताया कि – मुख्यमंत्री से हुई उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में उद्योग लो काफी अच्छी सम्भावनाये है। हम यहाँ निवेश करने को लेकर इक्छुक है। विकास के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने देना चाहते है साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को खनन के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने खनन सर्वेक्षण, अन्वेषण-खनन तकनीक आदि क्षेत्रों में सहभागिता चाहते है।
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी आप से मुलाकात करके बहुत प्रसन्नता हुई| हम 🇦🇺🇮🇳अपने व्यापार और निवेश और लोगों के बीच के संबंधों को और कैसे गहरा कर सकते हैं, इस पर आपके विचारों के लिए धन्यवाद। @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/LIXZEaP8Zl
— Philip Green OAM (@AusHCIndia) September 2, 2021
आस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने कहा कि अफगानिस्तान में जो हुआ उससे दुनिया निराश है। मुझे लगता है कि दुनिया का ध्यान अब इस बात पर है कि हम अपने नागरिकों को कैसे निकालते हैं। साथ ही अफगानिस्तान में तालिबानी के कब्जे को लेकर कहा कि पूरे विश्व ने देखा कि कितना गलत और बुरा हुआ. लोकतांत्रिक देश में इतने अलोकतांत्रिक ढंग से कब्जा किया गया है। जो की उचित नहीं है
Although it is a work particularly for countries who committed military resources to Afghanistan to try and ensure that the democratic country remained democratic: Barry O'Farrell, Australia's High Commissioner to India, in Raipur (Chhattisgarh) pic.twitter.com/9MGlKy1Udd
— ANI (@ANI) September 3, 2021