सरगुजा जिले के चठिरमा में कार सवार युवकों ने एक व्यवसायी के घर पर पेट्रोल बम फेंका और भाग निकले। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। तड़के करीब चार बजे कार में सवार दो युवक घर के बाहर आकर रूके और पेट्रोल बम फेंककर भाग निकले। हमले के बाद से परिवारजन दशहत में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, चठिरमा निवासी व्यवसायी संजीत कुमार व्यापारी का अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग में दुकान है एवं बगल में ही उनका घर है। व्यवसायी संजीत कुमार व्यापारी का परिवार रात को घर में सो रहा था। तड़के करीब चार बजे धमाके की आवाज से उनकी नींद खुली। परिवार के लोग बाहर आए तो घर में रखा सोफा जल रहा था। उन्होंने आग बुझाई। CTV में कैद हुई घटना
व्यवसायी संजीत कुमार व्यापारी ने CCTV कैमरों की जांच की तो कार सवारों द्वारा पेट्रोल पंप फेंकने का खुलासा हुआ। कार सवार तड़के करीब 4 बजे घर के बाहर आकर रूके। उन्होंने पेट्रोल बम में आग लगाकर संजीत के घर फेंका। पेट्रोल बम में धमाका होनेा के बाद कार सवार दोनों युवक भाग निकले। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में धारा 326(जी) के तहत अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि CCTV फूटेज के आधार पर आरोपी कार सवारों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। किराना दुकान में लगाई आग, आधा सामान जला
एक अन्य घटना में शहर के अग्रसेन वार्ड में स्थित मां सर्वेश्वरी जनरल स्टोर्स में अज्ञात तत्वों ने डीजल उड़ेलकर आग लगा दी। आगजनी में दुकान में रखा सामान जल गया है। घटना से व्यवसायी को हजारों की क्षति हुई है। दुकान के पास निवासरत लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख सूचना संचालक प्रकाश चंद पांडेय को दी। उन्होंने दुकान खोलकर आग बुझाई। दुकान के आसपास लगे सीसी कैमरों की जांच में एक संदिग्ध महिला दुकान की ओर जाती दिख रही है। महिला से उनका विवाद भी हुआ था। संचालक ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *