छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में विधायक के कार्यक्रम में मंच पर उपद्रवियों ने पेट्रोल से भरी बोतल फेंक दी। बीजेपी विधायक दीपेश साहू घटना में बाल-बाल बचे। सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत हो रहा था। इसी दौरान मंच के बाजू से अचानक किसी अज्ञात शख्स ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर मंच में फेंक दिया। गनीमत रही कि पेट्रोल से भरी बोतल विधायक साहू पर नहीं गिरी। बोतल साउंड ऑपरेटर युवक के सिर पर लगी l युवक लहूलुहान हो गया, जिसे आनन-फानन में ग्रामीण प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।