राजधानी के आत्मानंद स्कूलों में 76 पदों पर भर्ती के लिए साल 2023 में आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए मार्च 2024 में पात्र-अपात्र लिस्ट जारी की गई थी। अब इसकी मेरिट सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि इस महीने भर्ती के लिए मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं 76 पदों में 60 पदों की वृद्धि भी की गई है। यानि अब कुल 136 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि रायपुर जिले के जिन आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों और व्याख्याताओं की भर्ती की गई थी उनमें से 60 ने स्कूल छोड़ दिया है। अब इन खाली पदों को भरा जाना है। इसलिए नए आवेदन न मंगाकर जो आवेदन 76 पदों के लिए आए थे उन्हीं में से अब 60 अन्य पदों की भर्ती की जाएगी। कहा जा रहा है कि आचार संहिता से पहले इन पदों के लिए मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर माह में सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, पीटीआई और असिस्टेंट ग्रेड-3 के कुल 71 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। बाद में इसमें 5 पद और जोड़े गए। अक्टूबर माह में आवेदन मंगाया। इसके तहत रायपुर जिले में उस सत्र शुरू हुए 5 नए और पुराने 22 आत्मानंद स्कूलों में उक्त पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए 1603 अभ्यर्थी पात्र हैं, जबकि 2282 को अपात्र घोषित किया गया है। शहर में करीब 36 आत्मानंद स्कूल शहर में अभी करीब 36 आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें साल 2023 में चालू शिक्षण सत्र से शशिबाला स्कूल गुढ़ियारी, सप्रे स्कूल बूढ़ापारा, काशीराम स्कूल भनपुरी, गवर्नमेंट स्कूल रायपुरा और गवर्नमेंट स्कूल त्रिमूर्ति नगर को आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोला गया है। नए स्कूलों में फिलहाल पहली से आठवीं तक की कक्षा लगा जा रही है। नए सत्र से नवमी से बारहवीं की कक्षाओं में एडमिशन होंगे। बिना लिखित परीक्षा और इंटरव्यू मेरिट के आधार पर होना है चयन इस भर्ती के तहत चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं था। पीजी-यूजी के नंबर के आधार पर मेरिट की सूची बनाई जाएगी। व्याख्याता के लिए पीजी के 50, यूजी के 30 व बारहवीं के नंबरों का 20 फीसदी वेटेज मिलेगा। इसी तरह प्रधान पाठक, शिक्षक और व्यायाम शिक्षक के लिए यूजी 50, बारहवीं 30 और दसवीं के नंबरों का 20 फीसदी वेटेज मिलेगा। सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला और सहायक ग्रेड-3 के चयन में बारहवीं 60 और दसवीं के 10 फीसदी नंबर का वेटेज देना है। इन पदों के लिए साढ़े 4 हजार से ज्यादा फार्म मिले थे। अब फाइनल मेरिट लिस्ट लंबे समय से अटकी है। पहले आचार संहिता में भर्ती अटकी रही, फिर सरकार बदलने के बाद भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई। पिछले साल मार्च में पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। वहीं इस साल अब पोस्ट बढ़ाए जा रहे हैं। अब कुल 136 पदों पर भर्ती होगी।